World Cup 2019: पाकिस्तान को लेकर ICC ने किया ट्वीट, भड़क गए फैंस
लंदन/दुबई (एजेंसियां)। आईसीसी क्रिकेट 2019 में पाकिस्तान ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हराया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 315 रन बनाए और जवाब में बांग्लादेश को 44.1 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट कर दिया।
पाकिस्तान ने मैच तो जीत लिया, लेकिन वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर उहापोह की स्थिति थी। बांग्लादेश के खिलाफ जब उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए तो समीकरण कुछ ऐसे बने कि यदि सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे बांग्लादेश को 7 या उससे कम रन पर ऑलआउट करना था। लेकिन बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही 8 रन का स्कोर पार किया और पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया।
पाकिस्तान की पारी जब खत्म हुई तो आईसीसी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। उन्होंने आईसीसी को इसके लिए जमकर लताड़ लगाई। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने जब बांग्लादेश से मैच के पहले 500 रन बनाने का दावा किया था तो वे भी काफी ट्रोल हुए।
दरअसल आईसीसी ने अपने ट्वीट के साथ 1994 की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म डम्ब एंड डम्बर की एक GIF क्लिप लगाई जिसमें अभिनेता जिम कैरी खुश होकर कह रहे हैं - तो आप मुझे बता रहे हैं कि अभी भी संभावनाएं हैं। आईसीसी का ये ट्वीट कॉमेडी कम लेकिन पाकिस्तान पर तंज ज्यादा लगा।
लंदन/दुबई (एजेंसियां)। आईसीसी क्रिकेट 2019 में पाकिस्तान ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हराया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 315 रन बनाए और जवाब में बांग्लादेश को 44.1 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट कर दिया।
पाकिस्तान ने मैच तो जीत लिया, लेकिन वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर उहापोह की स्थिति थी। बांग्लादेश के खिलाफ जब उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए तो समीकरण कुछ ऐसे बने कि यदि सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे बांग्लादेश को 7 या उससे कम रन पर ऑलआउट करना था। लेकिन बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही 8 रन का स्कोर पार किया और पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया।
पाकिस्तान की पारी जब खत्म हुई तो आईसीसी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। उन्होंने आईसीसी को इसके लिए जमकर लताड़ लगाई। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने जब बांग्लादेश से मैच के पहले 500 रन बनाने का दावा किया था तो वे भी काफी ट्रोल हुए।
दरअसल आईसीसी ने अपने ट्वीट के साथ 1994 की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म डम्ब एंड डम्बर की एक GIF क्लिप लगाई जिसमें अभिनेता जिम कैरी खुश होकर कह रहे हैं - तो आप मुझे बता रहे हैं कि अभी भी संभावनाएं हैं। आईसीसी का ये ट्वीट कॉमेडी कम लेकिन पाकिस्तान पर तंज ज्यादा लगा।
Comments
Post a Comment